सुधीर त्रिपाठी बने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष

♦लहर न्यूज संवाददाता♦
 रांची: झारखंड के सेवानिवृत्त मुख्य सचिव और झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी अब झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें झारखंड कर्मचारी सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है । भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के अधिकारी रहे त्रिपाठी इससे पहले 1 अप्रैल 2019 से 26 सितंबर 2020 तक झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के पद पर थे । इससे पहले वह 28 फरवरी 2018 से 31 मार्च 2019 तक राज्य के मुख्य सचिव के पद पर थे । गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में एक अध्यक्ष और सदस्य के दो पद हैं । वर्तमान में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री प्रशांत कुमार आयोग के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में है , जबकि सुरेंद्र कुमार सदस्य हैं और सदस्य का एक पद रिक्त है । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल अधिकतम 5 वर्ष अथवा 65 साल की उम्र निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *