नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे अहमद पटेल का आज सुबह 3.30 बजे निधन हो गया। अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद उनका इलाज चल रहा था। अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी अस्पताल में उनका निधन हुआ है। अहमद पटेल को गुजरात के भरूच स्थित उनके पैतृक गांव पीरामन में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन, एक महीने पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव







Who's Online : 0