♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
रांची: एल.के. प्रोडक्शन की ओर से नारी सशक्तिकरण पर बनायी जा रही फिल्म का आज रांची में मुहूर्त सम्पन्न हुआ। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक कुमार अनुपम ने बताया, यह फिल्म अभी की लड़कियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर आधारित है और लड़कियां इससे कैसे उबर पाए एवं कैसे इन हालातों से लड़ पाए इसे यह फिल्म दर्शाएगा ।
फिल्म के मुहूर्त के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ऑल झारखंड आर्टिस्ट एंड कल्चरल एसोसिएशन के संरक्षक, समाजसेवी, अधिवक्ता डॉ प्रणव कुमार बब्बू मौजूद थे। बब्बू ने कहा, झारखण्ड फिल्म निर्माण के लिए सबसे बेहतर विकल्प बनकर उभरेगा। यहां फिल्मों के लिए अनेक खूबसूरत लोकेशन्स है। यहां के कलाकारों में विलक्षण प्रतिभा है, जिसे निखारने और अवसर मुहैया कराने की जरुरत है।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शौर्य सुप्रसिद्ध कलाकार रीना सहाय के अलावा शाहनवाज और इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली रिद्धिमा तिवारी के साथ फिल्म की सारी स्टारकास्ट मौजूद थीं।