झारखंड: कृषि विभाग में पिछले 30 वर्षों से बहाली नहीं, कमेटी के सदस्यों से मिले छात्र

♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
  रांची: विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नौकरी की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर राव द्वारा गठित कमेटी के प्रतिनिधियों से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को मुलाकात की। रांची के कांग्रेस भवन में हुई मुलाकात में कांग्रेस के आलोक कुमार दूबे, प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष सह उच्च स्तरीय कमेटी के सदस्य आदित्य विक्रम जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉक्टर राजेश गुप्ता छोटू मौजूद थे। छात्रों ने कृषि विभाग में 4000 से अधिक रिक्त पदों पर अविलंब बहाली की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
छात्रों की ओर से बताया गया कि पिछले 30 वर्षों से कृषि विभाग में किसी प्रकार की कोई बहाली नहीं हुई है ,कृषि विभाग में विभिन्न रिक्त पदों जैसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, पौधा संरक्षण निरीक्षक एवं समकक्ष पदों पर जल्द बहाली के लिए विभाग को दिशा निर्देश दिया जाना चाहिए। नियुक्तियों में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। जेएसएससी-सीजीएल 2019 के तहत नॉनटेक्निकल पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक टेक्निकल पदों की बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।
छात्र प्रतिनिधियों में प्रतिनिधियों में सुशील कुमार सिंह, गुलशन कुमार, ज्ञानचंद बिरूआ, रिषिकेश कुमार, कुंदन कुमार, गौरव तिवारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *