♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
रांची : पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने खुद की जान को खतरे में बताया है और आशंका जाहिर की है कि उनकी हत्या की जा सकती हैं। इस सिलसिले में उन्होंने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले पर तत्काल संज्ञान लेने और सुरक्षा बढ़ाये जाने का आग्रह किया है। पत्र में उन्होंने पुलिस महानिदेशक को बताया कि लोहरदगा और रांची स्थित हरमू में आवासीय परिसर के आसपास चार पहिया वाहन में संदिग्ध अपराधी देखे गये हैं। 3 दिसम्बर को शाम 7 बजे मुझे पता चला कि इस वाहन में सवार अपराधी हथियारांे से लैस थे, जो मेरी हत्या करने आये थे। इन अपराधियों को सुपारी मिला हुआ है। लोहरदगा क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान भी संदिग्ध वाहन द्वारा मेरे पीछा किया गया। पूर्व विधायक ने आशंका जतायी है कि उनके साथ कभी भी भयानक हादसा हो सकता है। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने और सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है।