राज्यसभा सांसद समीर उरांव से मिले बबलू मुंडा, दो एंबुलेंस और एक अंतिम शवयात्रा वाहन की मांग

♦लहर न्यूज संवाददाता♦
रांची: केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने गुरुवार को राज्यसभा सदस्य और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव से मुलाकात की। उन्हें एक मांगपत्र सौंपते हुए बबलू मुंडा ने दो दो एंबुलेंस और एक अंतिम शवयात्रा वाहन उपलब्ध कराने की मांग की।
उन्होंने समीर उरांव को बताया कि आदिवासी समुदाय के लोग आर्थिक रूप से सभी सक्षम नहीं हैं। घटना-दुर्घटना के समय एंबुलेंस वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण उचित इलाज के अभाव कई लोगों की मौत हो जाती है। ऐसी परिस्थितियों में समय पर एंबुलेंस मिल जाये, तो जान बचायी जा सकती है। आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसका लाभ आसानी से उठा सकेंगे।
बबलु मुंडा ने यह भी बताया कि जनजातीय परिवार में यदि किसी का देहांत हो जाता है और वह परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, तो दूसरी संस्थाओं से उपलब्ध अंतिम यात्रा वाहन का खर्च उसके लिए महंगा साबित हो जाता है। ऐसे परिवार की परेशानी दूर करने के लिए एक अंतिम यात्रा वाहन की जरूरत महसूस की जा रही है।
समीर उरांव ने भरोसा दिया है कि वह जल्द ही दोनों सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करेंगे। इस दौरान बबलू मुंडा के साथ मिलने समिति के महासचिव कृष्णकांत टोप्पो भी साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *