♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को नये वर्ष में भी राहत मिलने वाली नहीं है। नये साल में भी वह जेल में बंद रहेंगे। दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह के लिए सुनवाई टाल दी है। अब अगली तारीख नए साल में ही मिलेगी।
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत पर छह सप्ताह के लिए सुनवाई टल गई है। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआइ के अधिवक्ता ने कहा कि इस मामले में समय दिया जाए, क्योंकि वरीय अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा लालू प्रसाद की ओर से इस मामले समय दिए जाने की बात कही गई है, जिसपर सीबीआइ ने कंसेंट दे दिया है। इस पर लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल में अदालत से लालू प्रसाद की कस्टडी सत्यापन और सीबीआइ के शपथ पत्र पर जवाब दाखिल करने के लिए छह सप्ताह का समय मांगा। दूसरी ओर सीबीआइ ने शपथ पत्र दाखिल कर कहा है कि लालू की तबीयत ठीक है और स्थिर है। इसलिए उन्हें रिम्स से हटाकर जेल भेजा जाए। इसके पीछे फोन प्रकरण और जेल मैन्युअल उल्लंघन का हवाला दिया गया है।