♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( अभाविप) के नये अध्यक्ष डाॅ छगनभाई नानजी भाई पटेल और महासचिव निधि त्रिपाठी निर्वाचित किये गये हैं। दोनों निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उनका निर्वाचन सत्र 20-21 के लिए अभाविप के मुंबई कार्यालय में मंगलवार को हुआ।
दोनों पदधारियों के निर्वाचन की घोषणा चुनाव अधिकारी डा. उमा श्रीवास्तव ने की। दोनों पदाधिकारी का कार्यकाल एक वर्ष के लिए होगा और दोनों 25-26 दिसंबर को नागपुर में होने वाले 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पदभार ग्रहण करेंगे। इसी अधिवेशन में दोनों पदाधिकारी अपनी नयी टीम घोषित करेंगे।
डाॅ छगनभाई अभाविप के अध्यक्ष और निधि त्रिपाठी महामंत्री निर्वाचित
