♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
रांची: रांची के नामकुम के कालीनगर इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने दुकान के बाहर बैठे तीन लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी स्कूटी और बाइक से फरार हो गये। राजधानी रांची में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों की गोलियों से जख्मी हुए लोगों के नाम मुकेश झा, प्रवीण कुमार एवं रंजीत कुमार सिंह उर्फ बंगाली शामिल है।
जख्मी तीनों लोगों की चिकित्सा मेडिका अस्पताल में की जा रही है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। कयास लगाया जा रहा है कि जमीन विवाद में ही अपराधियों ने गोली चलाई। बताया जाता है कि जख्मी तीनों लोग जमीन कारोबारी है। इस वजह से माना जा रहा है कि जमीन विवाद में ही गोली चली है। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।
घटनास्थल पर जांच करने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार पहुंचे हैं। ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया ठेकेदारी विवाद का लग रहा है।
अपराधियों ने नामकुम इलाके में की फायरिंग, तीन जमीन कारोबारी जख्मी
