♦Laharnews.com Desk ♦
वाशिंगटन: जो बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिका का नया प्रशासन भी चीन के खिलाफ सख्त रूख अपनाये हुए है।
जो सरकार में अमेरिका के होने वाले रक्षा मंत्री रि. जनरल लॉयड ऑस्टिन ने कहा चीन पर निशाना साधा है। जस्टिन ने साफ कहा है कि चीन पहले ही ‘रीजनल डॉमिनेटिंग पॉवर’ बन चुका है और अब उसका लक्ष्य ‘वर्ल्ड पॉवर’ बनने का है। उन्होंने दुनिया भर में ‘डराने-धमकाने वाले व्यवहार’ का उल्लेख करते हुए चीन को विश्व के लिए खतरा बताया है।
ऑस्टिन ने सीनेट की सैन्य सेवा मामलों की समिति को रक्षामंत्री के तौर पर अपनी नियुक्ति की पुष्टि के लिए हुई सुनवाई के दौरान कहा, ‘वे (चीन) पहले ही क्षेत्रीय प्रभुत्वकारी ताकत हैं और मेरा मानना है कि उनका अब लक्ष्य नियंत्रणकारी विश्व शक्ति बनने का है। वह हमसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए काम कर रहा है और उसके प्रयास को नाकाम करने के लिए पूरी सरकार को एक साथ मिल कर विश्वसनीय तरीके से काम करने की जरूरत होगी।’