रांची में 13 और 14 फरवरी को चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाक तथा आठवीं नेशनल ओपन चैंपियनशिप का  आयोजन

♦Laharnews.com correspondent♦

रांची: रांची में 13 और 14 फरवरी को चैथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाक तथा आठवीं नेशनल ओपन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस सिलसिले में बुधवार को झारखंड ओलम्पिक एसोसिएशन कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक हुई। यह बैठक डॉ0 मधुकान्त पाठक की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में कहा गया कि प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार होगा। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि माॅर्निंग वाक करने वालों को भी रेस वाक में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। रांचीवासियों के लिए एक सुनहरा मौका है कि उन्हें भी इस अंतरराष्ट्रीय मानक रुट पर भाग लेने का मौका मिलेगा । इसके लिए वे नामांकन कराकर 2 किलोमीटर इवेंट में भाग ले सकते हैं। फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर इसमें 250 लोकल नामित प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र के लिए भी विचार चल रहा है।
सभी प्रतिभागियों को अपना कोविड-19 टेस्ट प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *