रांची में गुरु गोविंद सिंह की जयंती: वक्ताओं ने कहा- मानव कल्याण के लिए दी प्रेरणा

♦Laharnews.com correspondent♦

रांची : रांची के चुटिया मंडल हिन्दू युवा संघ की ओर से सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती चुटिया स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर परिसर में मनायी गयी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं डोरण्डा काॅलेज के प्रोफेसर हरमिंदर बीर सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरुगोविंद सिंह जी ने हिन्दू समाज को विदेशी आक्रमणकारियों से बचाने के लिए खालसा पंथ की स्थापना की और अपने पंच प्यारों में से तीन पंच प्यारे अनुसूचित जाति समाज के युवाओं को बनाया। उन्होंने पूरे मनुष्य जाति के कल्याण के लिए समाज को प्रेरणा दी। गुरुगोविंद सिंह जी ने कहा है कि ’’मानस की जात सबै एक पहिचानयो’’ अर्थात् मनुष्य जाति में सभी समान हैं, जिससे उन्होंने पूरे मनुष्य जाति को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है।
संघ के संयोजक धीरेन्द्र कुमार ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए गुरुगोविंद सिंह जी के जीवनकाल से प्रेरणा प्राप्त करने एवं उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गुरुगोविंद सिंह जी ने कहा है कि ’’सकल जगत में खालसा पंथ गाजे, जगे धरम हिन्दू भव भंड भाजे’’ अर्थात् पूरे विश्व में हिन्दू धर्म के शुद्ध विचारों एवं दार्शनिक पक्ष की स्थापना हो और जितनी भी बुरी एवं असुरी शक्तियाँ है, उनका विनाश हो।’’
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी बाबूलाल ठाकुर, पूर्व पार्षद विजय साहु , विश्व हिन्दू परिषद् के कैलाश केशरी, श्रीराम मंदिर के महंत गोकुल दास , वरिष्ठ समाजसेवी मोहित चोपड़ा, हिन्दू युवा संघ के राँची जिला अध्यक्ष मदन साहु , संघ के संयोजक धीरेन्द्र कुमार एवं कार्यक्रम के संयोजक किशोर कुमार खासतौर से मौजूद थे।
कार्यक्रम के आयोजन में रंजन यादव, सुरज कुमार साव, ललन सिंह, नयन जिना सहित अन्य कार्यकत्र्ताओं की खास भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *