♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची जिले में पुलिस के चार आउट पोस्ट (ओपी) अब थाने में तब्दील हो जाएंगे। पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को सौंप दी है। जिन ओपी को थाना में उत्क्रमित किया गया है, उनमें सदर थाना के अधीन संचालित बीआइटी मेसरा ओपी, जगन्नाथपुर थाना के अधीन संचालित पुंदाग ओपी, धुर्वा थाना के अधीन संचालित तुपुदाना ओपी और सोनाहातू थाने के अधीन संचालित बारेंदा (पंडाडीह) ओपी शामिल हैं।
क्षेत्र की आबादी, कांडों की बढ़ती संख्या आदि के आधार पर संबंधित ओपी को थाने में उत्क्रमित करने का निर्णय लिया गया है। ओपी के थाने में उत्क्रमित होने के बाद यहां थाना प्रभारी के पद सृजित होंगे। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करने, प्राथमिकी संख्या लेने आदि के लिए आवेदनों को किसी थाने में भेजने की जरूरत नहीं होगी। रांची में वर्तमान में छह ओपी हैं। इनमें से उत्क्रमित होने वाले संबंधित चार ओपी के अलावा मुरी व राहे ओपी शामिल हैं।