♦Laharnews.com Correspondent ♦
रांची: भारतीय पुलिस सेवा के झाररखं कैडर के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य के निलंबित एडीजी अनुराग गुप्ता ने राज्यसभा चुनाव-2016 में हार्स ट्रेडिंग मामले की सीबीआई जांच का आग्रह झारखंड हाईकोर्ट किया है। हार्स ट्रेडिंग मामले में उनके खिलाफ रांची के जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है। उन्होंने अपने निलंबन आदेश को भी चुनौती दी है।
अब एडीजी अनुराग गुप्ता के आवेदन के आधार पर हाई कोर्ट ने सरकार को शपथ पत्र दायर करने का आदेश दिया है। शपथ पत्र के माध्यम से सरकार को केस संबंधित सभी तथ्य व केस की वर्तमान स्थिति से हाई कोर्ट को अवगत कराना है।
गौरतलब है कि एडीजी अनुराग गुप्ता लगभग 11 माह से निलंबित चल रहे हैं। गत वर्ष 14 फरवरी 2020 को हेमंत सरकार ने एडीजी अनुराग गुप्ता को निलंबित कर दिया था। उस समय वह सीआइडी के एडीजी थे। उनके खिलाफ राज्यसभा चुनाव 2016 में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए बड़कागांव की तत्कालीन विधायक निर्मला देवी को लालच देने और उनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को धमकाने का आरोप है।