♦Laharnews.com Correspondent ♦
झारग्राम/जामदा (प.बंगाल): पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा भी अपने प्रत्याशी उतारेगा। इसी कड़ी में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारग्राम के जामदा उतरायण क्लब मैदान में आयोजित रैली को आज संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की नीतियों की जमकर आलोचना की।
हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा फिर इस क्षेत्र आयेगा। यहां के आंदोलन के सिपाही जो 70 के दशक के थे, उनको जगाने का कार्य किया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र में रहने वाले गरीब आदिवासी दलित को अपने हक अधिकार से वंचित न रहना पड़े। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का यह पहला कार्यक्रम है। हमें भीड़ की चिंता नहीं। हम लोग बूंद-बूंद घड़ा भरने वाले लोगों में से हैं। ऐसा कारवां तैयार करने में विश्वास रखते हैं जो रास्ते से कभी डगमगा नहीं सकता। क्षेत्र के लोगों की जो मांग है। उस मांग, अधिकार के साथ हमलोग क्षेत्र में आंदोलन की नई ज्योति जगायेंगे। आपके हक, अधिकार और लड़ाई में हमारे पूर्वजों ने आप का साथ दिया है। आने वाले समय में भी पूरा संगठन बंगाल के क्षेत्र में सक्रिय होगा, जिससे हम अपने पुराने सपने को पूरा कर सकें।
रैली को मंत्री चम्पई सोरेन, विधायक समीर मोहंती, रामदास सोरेन, सुप्रियो भट्टाचार्य, जेएमएम बंगाल प्रभारी बिट्टू मुर्मू, हिदायत खान ने भी संबोधित किया।