♦Laharnews.com Correspondent♦
सिमडेगा (झारखंड): चिली के संटियागों में चैंपियन बनकर लौटी भारतीय जूनियर महिला हाॅकी टीम में शामिल झारखंड के खिलाड़ियों का सिमडेगा में शानदार स्वागत किया गया।
इस टीम में सिमडेगा जिला के सुदूरवर्ती करनगागुड़ी गांव के तीन खिलाड़ी संगीता कुमारी, सुषमा कुमारी एवं ब्यूटी डुंगडुंग भी थी। इन तीनों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम को विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इन तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर भारतीय टीम के द्वारा किए गए कुल 18 गोल में से 10 गोल किये। आज यह जिला मुख्यालय से अपने गांव करनागुड़ी पहुंचते ही पंचायत के मुखिया शिशिर मिंज की अगुवाई में सैकड़ों महिला-पुरुष, बच्चे-बूढ़े युवक-युवतियों इन्हें मुख्य पद पर ही रोक दिया और पूर्व से ही तैयार ढोल नगाड़े मांदर इत्यादि के साथ नाचते गाते इन्हें पालकी में बैठा कर आरसी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करनागुदी के खेल मैदान तक लिया गया और वहां पर स्वागत समारोह में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य संजय सिंधिया, मुखिया बांसेन शिशिर मींज हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, कमलेश्वर मांझी ,फादर पोलस बागे ,हेठमा पंचायत के पूर्व मुखिया विजय बेक, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जयसवाल, शिक्षक तिंतुस बाड़ा, सनी मांझी, हॉकी कोच सुभिला मिंज सहित तीनों खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य तथा गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष, बच्चे उपस्थित थे।