बीआरपी सीआरपी की आक्रोश सभा, सेवा नियमित करने की मांग, विधायक का मिला भरोसा

♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड प्रदेश बीआरपी सीआरपी महासंघ की ओर से रांची के धुर्वा में स्थित झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। राज्यभर से आए हजारों बीआरपी सीआरपी ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की जिनमें प्रमुख रूप से बीआरपी सीआरपी का शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े पदों पर समायोजन एवं नियमितीकरण को लेकर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को जोरदार रुप से रखा। केंद्रीय अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि बीआरपी सीआरपी पिछले 16 वर्षों से शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे हैं इसीलिए सबसे पहले शिक्षा विभाग की नियुक्ति में हमारा हक बनता है और इसे लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। आने वाले दिनों में और जोरदार तरीके से आंदोलन किया जाएगा। केंद्रीय उपाध्यक्ष विनय हलदर एवं महासचिव अमर खत्री ने परियोजना की मनमानी नहीं चलने देंगे की चेतावनी दी। आक्रोश सभा में महासंघ को समर्थन देने के लिए गोमिया विधायक लंबोदर महतो पहुंचे और आश्वासन दिया की इस संबंध में शिक्षा सचिव ,मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के सामने उनकी बातों को रखेंगे। विधानसभा में भी मामले को उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *