रांची: झारखंड सरकार में हफीजुल हसन अंसारी नये मंत्री के तौर पर शामिल किये गये हैं। राज्यपाल ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलायी। मंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण तथा पर्यटन, कला संस्कृत िएवं खेलकूद विभाग की जिम्मेवारी सौंपी है। शाम में प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिवालय में उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया। अल्पसंख्यक कल्याण तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की जिम्मेदारी मिलने पर हफीजुल ने अपने पिता के सपने को पूरे करने की बात कही। इससे पहले राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हफीजुल ने उर्दू में पद और गोपनीयता की शपथ ली। हालांकि विधानसभा सदस्य नहीं होने के चलते उन्हें छह महीने के भीतर चुनाव जीतकर विधायक बनना होगा। वह हेमंत सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगम हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हैं।
झारखंड सरकार में मंत्री बने हफीजुल हसन अंसारी







Who's Online : 0