♦Laharnews.com Correspondent ♦
रांची: डाॅ श्याम प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में अनुबंध पर 8 अतिथि प्राध्यापकों और दो असिस्टेंट प्रोफसरों की नियुक्ति हुई है। अतिथि प्राध्यापकों को प्रति घंटी 600 रुपये और प्रतिमाह अधिकतम 28 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर को प्रति घंटी 600 रुपये (एक दिन में अधिकतम 3 कक्षाएं) और प्रतिमाह अधिकतम 36000 रुपये का भुगतान होगा। अनुबंध पर नियुक्त अतिथि प्राध्यापकों में 6 काॅमर्स और 2 खोरठा विषय के हैं, जबकि अनुबंध पर नियुक्त दो असिस्टेंट प्रोफेसर में से एक कुड़ुख और एक उर्दू विषय के हैं। कुड़ुख में सुमंती तिर्की और उर्दू में अब्दुल बासित की नियुक्ति हुई , जबकि अतिथि प्राध्यापकों मेें काॅमर्स में डाॅ पंकज कुमार शर्मा, अनुदित मरांडी, आशीष मोहन, सोनम गुप्ता,चाहत आजम, अजय कुमार, खोरठा में अजय कुमार और सुशीला कुमारी नियुक्त हुए।