♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: जेपीएससी परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए राहत वाली खबर सामने आयी है। जेपीएससी ने परीक्षा शुल्क को घटा दिया है। अब परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। इसके पहले आवेदन शुल्क 600 रुपये थे। जेपीएससी द्वारा इस सिलसिले में सूचना जारी की है। सूचना के अनुसार जेनरल, बीसी-1, बीसी-2 और इकोनोमिकली वीकर सेक्शन के लिए 100 रुपये शुल्क होगा। पहले इसके लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये थे। एससी/एसटी के लिए संशोधित शुल्क सिर्फ 50 रुपये हैं। इसके पहले यह शुल्क 150 रुपये था।