भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया। खास बात यह रही कि यह टेस्ट मैच सिर्फ दो दिनों में खत्म हो गया। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यह पहला मौका है जब कोई टेस्ट मैच इतने कम समय में खत्म हो गया हो। बहरहाल इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा मौका है जब भारत ने किसी मैच को महज दो दिन के अंदर जीता है। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए और पूरी टीम दूसरी पारी में महज 81 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जीत के लिए मिले 49 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए महज 7.4 ओवर में चेज कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।