♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: निर्मला महाविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित 5 दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को को समापन हो गया। बायोटेक्नोलॉजी विभाग, भारत सरकार के सौजन्य से डी.बी.टी. स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को बंशी बायोसाइंस के निदेशक डॉक्टर दीपक कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उनके बीच प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने उत्साहित हो कर भाग लिया। कार्यशाला के आयोजन में निर्मला काॅलेज की प्राचार्या डॉक्टर सिस्टर ज्योति, बॉटनी विभाग की प्रमुख, डॉक्टर अनुभूति सिंह, जूलॉजी विभाग की प्रमुख डॉक्टर एम्मा सेराफिम, डॉक्टर अंजली स्मिता, डॉक्टर वीनापानी, डॉक्टर मनीषा कुमारी, डॉक्टर इंदु कुमारी, डॉक्टर नीतू रानी तथा बंशी बायोसाइंस के संस्थापक डॉक्टर दीपक कुमार का अहम योगदान रहा।