♦Laharnews.com Correspondent♦
लोहरदगा (झारखंड): लोहरदगा जिले की पुलिस की ने नक्सलियों की योजना विफल कर दी गयी है। पुलिस कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस सिलसिले में लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि सेरेगंदाग थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित तूइमो क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक जमा कर रखा गया है। नक्सली इसका इस्तेमाल करने वाले थे। तत्काल पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी टीम गठित की । पुलिस की छापेमारी में 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन (पावर जेल), डेटोनेटर,120 मीटर कोडेक्स वायर,इलेक्ट्रिक वायर सहित अन्य विस्फोटकों की बरामदगी हुई। नक्सलियों के द्वारा इन विस्फोटकों को आईडी लगाने में इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपील की गई है कि बारुदी सुरंग ,आई.ई.डी. ( बम ) लगाने से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब लोहरदगा पुलिस को सूचित करें । ताकि ताकि के मंसूबे को नाकाम किया जा सके ।