धनबाद में रेलवे के केबल स्टाॅक में भीषण आग, भारी नुकसान

♦Laharnews.com Team♦
 धनबाद: झारखंड के धनबाद स्थित हिल कॉलोनी में रेल एसपी आवास से सटे हिस्से में सिगनल एंड टेलीकॉम विभाग के केबल स्टॉक में भीषण आग लग गयी। इस वजह से भारी नुकसान की खबर है। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए वहां पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इससे पहले आग रेल एसपी के आवास तक पहुंच गयी थी।
धनबाद रेल मंडल में सिगनल एंड टेलीकॉम विभाग की ओर से सिग्नल अपग्रेडेशन के काम चल रहा है। इस वजह से वहां करोड़ों के मूल्य का केबल मंगाया गया था और हिल कॉलोनी में एसपी आवास के ठीक बगल में उन्हें स्टॉक किया गया था। उसी स्टॉक में आग लगी है।
आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। यूं केबल के चारों तरफ सूखे पत्ते और सूखी झाड़ियां भी लगी हुई थी। केबल में आग लगते ही वह भड़क गई और धुआं और लपटें काफी ऊंची उठने लगी। पूरा हिल कॉलोनी काले धुएं में लिपट गया। धुआं का गुबार मटकुरिया तक से साफ नजर आ रहा था। स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मची थी। रेलवे, जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *