♦Laharnews.com Correspondent ♦
रांची: रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ रमेश कुमार पांडेय ने रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में अंगदान किये जाने की घोषणा की है। मारवाड़ी काॅलेज में महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की केन्द्रीय समिति की ओर से रमेश पांडेय फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना भी की गई। लेकिन डाॅ पांडेय ने फाउंडेशन का नाम बदलने का सुझाव दिया है।
फाउंडेशन के माध्यम से गरीब बच्चों के पठन-पाठन के अलावा गरीब लड़कियों के विवाह का खर्च भी उठाया जाएगा। कर्मचारी महासंघ के महामंत्री पवन जेडिया ने भी नेत्र और किडनी दान की घोषणा की।
गौरतलब है कि रविवार को मारवाड़ी कॉलेज में डाॅ पांडेय के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही प्रभारी कुलपति डाॅ कामिनी कुमार का स्वागत भी किया गया।
रांची विवि के पूर्व कुलपति डाॅ रमेश पांडेय ने अंगदान की घोषणा की






Who's Online : 0