♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची – यूजीसी वूमन स्टडी सेंटर पटना विश्वविद्यालय एवं एनयूएसआरएल रांची के सहयोग से 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन “महिलाओं के संपत्ति के अधिकार” पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, जस्टिस मृदुला मिश्रा और जस्टिस अंजना मिश्रा अतिथि के तौर पर मौजूद थीं एनएलयू जोधपुर की वीसी डॉक्टर पूनम सक्सेना ने विषय प्रवेश कराया । एक अत्यंत ही संवेदनशील विषय पर सभी ने अपने विचार रखे ।
वेबिनार में 21 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए और “Women’s Right To Property, Gender Disparity : issues and challenges” पुस्तक का भी विमोचन हुआ।
इस वेबिनार के संयोजक डॉ सुनीता राय और एवं सुधीर कुमार थे । संस्थान कमेटी के सदस्य डॉ गुंजन और डॉ राकेश रंजन ( WSCPU) है।






Who's Online : 0