♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज ऐपवा ने महिलाओं के संघर्षों को याद किया और वर्तमान समय पर बढ़ती महँगाई पर गहरी चिंता जाहिर की। खासतौर से पेट्रोल ,डीलज रसोईगैस और खाद्य पदार्थ जो प्रमुख रूप घरेलू महिलाओं को प्रभावित करती है इन सबकी दरों में कटौती किए जाने सहित तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गयी ।इसके अलावा माइक्रोफाइनेंस के कर्ज में डूबी महिलाओं की कर्ज़ माफी , बलात्कारियों को कड़ी सजा देने और महिला सुरक्षा की गारंटी की भी मांग की गयी।
कार्यक्रम का आयोजन रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर किया गया था।
इस अवसर पर ऐपवा की जिला अध्यक्ष शांति सेन , ऐति तिर्की , नंदिता भट्टाचार्य, मेवा लकड़ा, सिंघी खलखो, नोउरीन अख्तर, गीत तिर्की, सुषमा गाड़ी, बीणा , सरिता तिग्गा ,निशा केवट सहित कई महिलाएं मौजूद थीं।