♦Laharnews.com National Desk♦
कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके में स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की 13 वीं मंजिल पर सोमवार की शाम आग लग गयी। इस हादसे में 7 लोगों के मौत की खबर है। आग बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां वहां पहुंच चुकी है। इसी बिल्डिंग में रेलवे का कार्यालय भी है। आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगने से पहले बिल्डिंग में धमाका हुआ था।
दूसरी ओर आग लगने की खबर मिलते ही तमाम तय कार्यक्रमों को छोड़कर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घटना स्थल पर पहुंच गयी और हालात का जायजा लिया। कोलकाता नगर निगम के महापौर फिरहाद हकीम और पश्चिम बंगाल के फायर मिनिस्टर सुजीत बोस पहले ही मौके पर पहुंच गए थे। बोस ने बताया कि कम जगह होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत हो रही है। इसके बावजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अपने काम में जुटे हैं। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग शाम 6.10 बजे लगी थी। आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।
कोलकाता के मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी आग,7 की मौत






Who's Online : 0