CBI की कार्रवाई:जेपीएससी नियुक्ति घोटाला मामले में रांची वीमेंस काॅलेज की अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका गिरफ्तार

♦Himanshu/Birendra♦
रांची: जेपीएससी व्याख्याता नियुक्ति घोटाला मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए रांची वीमेंस काॅलेज में अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका ममता केरकेट्टा को गिरफ्तार कर लिया। दिन के करीब 12 बजे के आसपास सीबीआई ने यह कार्रवाई की। हालांकि सीबीआई की टीम वहां पहले ही पहुंच चुकी थी, लेकिन काॅलेज के सभागार में एक कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डाॅ कामिनी कुमार भी मौजूद थीं। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई टीम के सदस्य काॅलेज के आसपास पहले से ही मौजूद थे और वे कार्यक्रम समाप्त होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। जैसे ही दिन के करीब 12 बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ,उसी वक्त सीबीआई की टीम काॅलेज के भीतर आ गयी और लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही ममता को बुलाकर उसे हिरासत में ले लिया। लोगों ने तत्काल मामले में दखल दिया। लेकिन सीबीआई कार्रवाई की जानकारी होते ही वे सभी किनारे हो गये। सीबीआई की टीम ममता को गिरफ्तार करने के बाद काॅलेज के प्राचार्य के कार्यालय में गयी और उनसे बातचीत की।

गौरतलब है कि जेपीएससी के जरिये व्याख्याता पद पर ममता की 2008 में नियुक्ति हुई थी। सीबीआई ने बीते एक अक्टूबर 2019 में लेक्चरर नियुक्ति घोटाले की जांच पूरी करने के बाद कुल 69 लोगों पर चार्जशीट दायर किया था. इनमें जेपीएससी के पांच अधिकारी, 59 परीक्षार्थी और पांच परीक्षक शामिल हैं। इधर सीबीआई कार्रवाई के बाद आरोपियों के बीच हड़कंप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *