♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे आर्मी बहाली प्रक्रिया में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश को सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस की रांची शाखा ने नाकाम कर दिया और फर्जी सर्टिफिकेट के आरोप में छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनसभी के पास से दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश के फर्जी सर्टिफिकेट की बरामदगी हुई है। सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस की रांची शाखा को सूचना मिली थी कि फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए कुछ अभ्यर्थी बहाल होने की कोशिश कर रहे हैं। इस सूचना पर इंटेलिजेंस की टीम ने सभी अभ्यर्थियों को दबोच लिया। हालांकि उनके पकड़े जाने पर उन्हें सर्टिफिकेट देने वाले दलाल फरार हो गए।
गिरफ्तार सभी छह अभ्यर्थियों को रांची की लालपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है। एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही है।