♦Laharnews.com Correspondent♦
धनबाद: झारखंड एसीबी की धनबाद टीम ने रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर मुनीन्द्र झा को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जमीन म्यूटेशन के लिए रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर ने 30 हजार रुपए की रिश्वत शिकायतकर्ता रोशनलाल अग्रवाल से मांगी थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी को दे दी थी। पहली किस्त के तौर पर 10 हजार रुपये दिये जा रहे थे।
एसीबी ने रणनीति बनाकर कार्मिक नगर में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास से मुनींद्र झा के आवास पर शिकायतकर्ता भेजा गया और 10 हजार रिश्वत की रकम लेते ही मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि इससे पहले भी 2016 में मुनींद्र झा को 5 हजार रुपए घूस मांगते हुए गिरफ्तार किया गया था।