♦Laharnews.com Correspondent♦
मेदिनीनगर (झारखंड): झारखंड पुलिस का एएसआई इंद्र पासवान बुधवार को 5000 रु. रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को शहर थाना में पदस्थापित एएसआई इंद्र राम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय रेडमा निवासी कंचन कुमार गुप्ता ने एसीबी को आवेदन दिया था कि उसके चाचा व अन्य स्वजनों ने एक मारपीट का झूठा मुकदमा दायर किया है। इस मामले में जब वह अपना मामला दर्ज कराने थाना में गये तो पुलिस ने उनका उनका मामला लेने से इनकार कर दिया था। विवश होकर उन्होंने अपनी चाची व अन्य के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था।
शिकायतकर्ता की ओर से आरोप लगाया गया है कि बाद में इसके अनुसंधानकर्ता इंद्र पासवान ने पूछताछ के लिए शहर थाना में बुलाया था। साथ ही थाना में बेल देने के नाम पर 6000 रुपये की मांग की गई थी। पैसा नहीं देने पर जेल में भेजने की धमकी दी गई थी।