झारखंड: यूनिवर्सिटी-काॅलेजों में घंटी आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को 30 सितम्बर तक मिला अवधि विस्तार, प्रस्ताव पर सीएम की मंजूरी

♦Dr. Birendra Kumar Mahto♦
  रांची: झारखंड के विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों और अंगीभूत महाविद्यालयों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर घंटी आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों के पैनल का अवधि विस्तार 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के शिक्षकों के पैनल के अवधि विस्तार से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है । इसे अब मंत्रिमंडल की बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा । ज्ञात हो कि घंटी आधारिक संविदा पर नियुक्त शिक्षकों का अवधि विस्तार 31 मार्च 2021 को समाप्त हो रहा है।

शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चले

राज्य के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालय में शिक्षकों के 3732 पद स्वीकृत है । इनमें से शिक्षकों के 2030 पद रिक्त हैं। इनमें 1350 रिक्त पदों के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्ति की की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य के सुचारू संचालन के लिए स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर तत्कालिक व्यवस्था के तहत घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति संविदा पर कुलपति की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की अनुशंसा पर की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *