♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: कोरोना संक्रमण के फैलाव के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश के बाद रांची में भी सघन मास्क चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। मास्क का उपयोग नहीं करने वाले वाहन चालकों से पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर मास्क का इस्तेमाल करने का अनुरोध कर रहे हैं। दूसरी ओर मास्क नहीं लगाने वाले कई वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया है।
रांची के गाड़ीखाना, रातू रोड, हरमू रोड, कांके रोड, राज भवन, कांटा टोली चैक, डोरंडा, बिरसा चैक सहित कई इलाकों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। ट्रैफिक एसपी अजित पीटर की ओर से आदेश दिया गया है कि बिना मास्क पहनकर निकलने वाले वाहन चालकों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाए। ट्रैफिक एसपी ने कहा है यह अभियान लगातार चलता रहेगा। इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से भी दुकानों का औचक निरीक्षक किया गया और यह देखा गया कि वहां कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं। करीब 16 दुकानों को इस सिलसिले में नोटिस भी दिया गया है।






Who's Online : 0