रांची : झारखंड के विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव वित्त अमित खरे ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 28 मार्च, 2017 तक योजना मद में 32,277.41 करोड़ रुपये की राशि का व्यय हुआ है, जो योजना बजट उपबंध (36,673.91 करोड़ रुपये) का कुल 88.01 प्रतिशत है तथा विगत वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2015-16 से कहीं अधिक है। वर्त्तमान में व्यय के रूझान के अनुसार 31 मार्च- 2017 तक 90 प्रतिशत से अधिक व्यय संभावित है। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2015-16 में 31 मार्च -2016 तक योजना मद में 31,287.08 करोड़ रुपये की राशि का व्यय हुआ था, जिसमें 6,136.37 करोड़ रुपये उदय योजना के अन्तर्गत लिए गए ऋण का व्यय भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में अबतक पथ निर्माण द्वारा 99.92 फीसदी, नगर विकास एवं आवास का 98.66 फीसदी, कल्याण का 97.16 फीसदी, पेयजल एवं स्वच्छता का 94.73 फीसदी, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा का 93.66 फीसदी, ग्रामीण विकास का92.40 फीसदी और भवन निर्माण विभाग का 91.15 फीसदी व्यय हो चुका है।