लातेहार : लातेहार के उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने बुधवार को सोनवार डैम का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने इस डैम के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। 81 लाख की लागत से बनने वाले इस डैम के निर्माण का कार्य बुधवार से शुरू किया गया।
सरयु एक्शन प्लान के अंतर्गत फोकस 35 गांव के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से सोनवार डैम का निर्माण कराया जा रहा है। ढाई महीने में सोनवार डैम का निर्माण कर लिया जाएगा। इस डैम के बनने से लगभग 500 एकड़ भूमि सिंचित होगी। डैम से कैनाल के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने को लेकर लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया है। चारो ओर से पहाड़ों के बीच अवस्थित इस डैम में गर्मी के दिनों में भी पानी रहेगा और गर्मी में भी किसान फसल उपजा सकेंगे। स्थानीय मजदूरों से इस डैम में काम कराया जा रहा है।