तमिलनाडू  : AIADMK विधायक के चालक के घर छापेमारी, एक करोड़ जब्‍त

♦Laharnews.com National Desk♦
  चेन्नई: तमिलनाडू विधानसभा चुनाव की घोषणा किये जाने के बाद आयकर विभाग की ओर से वहां छापेमारी की जा रही हैा इस दौरान विभिन्‍न जगहों से काफी नगदी की बरामदगी हुई हैा आयकर (Income Tax) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारियों ने 15 मार्च को मक्कल नीधि मय्यम कोषाध्यक्ष के दफ्तर और आवास से 11.5 करोड़ कैश पकड़ा था।

आयकर विभाग (Income Tax) की विशेष जांच टीम (SIT) ने सोमवार सुबह अन्नाद्रमुक (AIADMK) विधायक आर. चंद्रशेखर (R Chandrashekhar) के ड्राइवर अलगरासामी के घर पर छापा और 1 करोड़ रुपये जब्त किए । चंद्रशेखर तमिलनाडु के त्रिची जिले में मनाप्पराई निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं । अलगरासामी पिछले नौ वर्षों से विधायक के साथ काम कर रहे थे और आईटी अधिकारियों ने कहा कि बेहिसाब धन 500 रुपये के नोट के रूप में इकट्ठा किया गया था । कोविलपट्टी गांव के थंगापंडी और मुरुगनंदम में विधायक के दो अन्य सहयोगियों के आवासों पर भी छापे मारे गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *