♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार इलाके में स्वर्णरेखा नदी मंे डूबने से युवक की मौत हो गयी। वह तेतरी श्री नगर कालोनी का रहने वाला था। मृतक अंकित कुमार पंडित हर दिन की तरह वह अपने दोस्तों के साथ खेल गांव के स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए जाता था । वह आर्मी में जाकर देश सेवा करना चाहता था और इसी लिए वह स्टेडियम शारीरिक अभ्यास के लिए अपने दोस्तों के साथ हर दिन जाता था। अभ्यास के बाद नदी के रास्ते आने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया । फिर पास मौजूद बच्चों ने विकास को डूबते देखते चिल्लाना शुरू किया। बच्चों के चिल्लाने की आवास सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंचे, बचाव कार्य शुरू किया गया,लेकिन तबतक अंकित ंकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही नामकुम थाने की पुलिस भी वहां पहुंची। इसके बाद उसे निकाला गया।







Who's Online : 0