♦Laharnews.com National Desk♦
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती करने का फैसला वापस ले लिया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। देर रात ही खबर आई थी कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर बयाज दर घटा दी गई है। लेकिन अब ये फैसला वापस ले लिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि यह आदेश गलती से निकल गया था।
वित्त मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें पहली जैसी बनी रहेंगी, जो 2020-2021 की अंतिम तिमाही में मौजूद थीं यानी मार्च 2021 वाली दरें ही लागू रहेंगी।