♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : रांची के बुंडू इलाके में इंदिरा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय के हॉस्टल परिसर में 28 छात्राओं और स्कूल गार्ड कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। इस स्कूल में कोरोना विस्फोट के बाद प्रशासनिक और शिक्षा महकमें में सनसनी फैल गयी। आसपास के लोगों में भी हड़कंप है। गुरुवार को कोरोना जांच शिविर में 83 लोगों की जांच की गई। इसमें 24 छात्राओं सहित एक अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर में कुछ छात्राओं को सर्दी, खांसी और बुखार आ रहा था। इसे देखते हुए विद्यालय की वार्डन कुछ छात्राओं को जांच के लिए बुंडू अनुमंडल अस्पताल ले गईं। यहां जांच में चार छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
इसे देखते हुए बुंडू बीडीओ, सीओ एवं अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक गुरुवार को विद्यालय पहुंचे और हॉस्टल परिसर में कोरोना जांच कैंप लगाकर 83 छात्राओं की जांच की। इसमें विद्यालय की एक महिला गार्ड सहित 24 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इसके अलावा अनुमंडल अस्पताल में जांच के क्रम में गुरुवार को अस्पताल टोली से एक एवं बुंडू प्रखंड कार्यालय से एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पूर्व बुधवार को काॅलेज रोड से एक कोरोना मरीज पाया गया था। इन 2 दिनों में बुंडू नगर क्षेत्र में 32 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।