झारखंड के विवि व काॅलेजों में संविदा पर नियुक्त घंटी आधारित शिक्षकों का 30 सितम्बर तक अवधि विस्तार

♦Dr BIRENDRA  KUMAR  MAHTO♦
  रांची: झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों और अंगीभूत काॅलेजों में स्वीकृत पदो के विरूद्ध रिक्त पदों पर घंटी आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों के पैनल का अवधि विस्तार 30 सितम्बर 2021 तक कर दिया गया है। इस सिलसिले में सरकार की ओर से संकल्प पत्र जारी किया गया है। संकल्प पत्र में कहा गया है, इस अवधि विस्तार से किसी प्रकार का अतिरिक्त व्ययभार नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह पूर्व के संकल्प द्वारा अधिकतम 36000 रु. के अंतर्गत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *