♦Laharnews.com Correspondent♦
लोहरदगा (झाारखंड): झारखंड के लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र मिशन चैक के समीप हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। हादसे में एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी, जबकि दूसरे को जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए लोहरदगा सदर से बेहतर इलाज के लिए तत्काल रांची रिम्स रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। दोनों मृतकों की पहचान गुमला जिला के लरंगो निवासी के तौर पर हुई है। मृतकों में मुस्तकीम अंसारी के पुत्र सिद्दीक अंसारी और उसका भांजा समीर अंसारी है।
लोहरदगा: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत







Who's Online : 2