♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: पूर्व आईपीएस अधिकारी और बिहार सरकार में मंत्री रहे पूर्व विधायक बंदी उरांव के निधन पर इंकलाबी नौजवान लेखक संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। संघ के अध्यक्ष सुनील मिंज, सचिव डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो व प्रवक्ता डॉ लालदीप गोप ने संयुक्त रूप से कहा कि बाबा बंदी उरांव अपनी पूरी ईमानदारी, योग्यता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जीवनपर्यन्त जल, जंगल व जमीन बचाने के साथ-साथ झारखंडी अस्मिता को सुरक्षित रखने के लिए संघर्षरत रहे। उनके निधन के साथ ही एक युग का अंत हो गया। उन्होंने कहा कि पेसा कानून बनाने में बाबा बंदी उरांव की भूमिका अहम रही। बाबा ने आदिवासी परंपरा और स्वशासन को कलमबद्ध करने का काम किया।
बंदी उरांव के निधन पर इंकलाबी नौजवान लेखक संघ ने कहा – एक युग का हो गया अंत







Who's Online : 2