♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : कोविड जांच में रांची जिला स्कूल के 8 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह खबर स्कूल पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। वहां संचालित मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। साथ ही अगले आदेश तक सभी बच्चों के स्कूल आने पर रोक लगा दी गई है। स्कूल की प्रभारी प्राचार्या मंजूला एक्का ने बताया कि अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। स्कूल के छात्रों की तरफ से ही फोन कर जानकारी दी गई है कि 10वीं कक्षा के 6 छात्र, 11वीं में कॉमर्स के एक छात्र और 8वीं कक्षा के एक छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
स्कूल की प्रभारी प्रचार्या मंजूला एक्का ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से कैंप लगाकर सभी बच्चों का सैंपल लिया गया था। बताया गया था कि 6 दिन के बाद रिपोर्ट बताई जाएगी। लेकिन स्कूल प्रबंधन को अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
रांची जिला स्कूल के 8 छात्र मिले कोरोना संक्रमित,हड़कंप, मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द







Who's Online : 2