♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : रांची के डोरंडा इलाके में स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है। इस स्कूल के 6 छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले है। इसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है।
डीएवी बरियातू में भी 2 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। डोरंडा स्थित सेंट जेवियर स्कूल के भी एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की सूचना है।
गौरतलब हे कि इससे पहले भी रांची के बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम में पेरेंट्स टीचर मीटिंग के बाद कोरोना जांच कराई गयी थी, जिसमें एक साथ 16 शिक्षकों और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्कूल को सील कर दिया गया था। इसके दो दिन पूर्व राज्य सरकार की ओर से बुंडू में संचालित आवासीय बालिका विद्यालय के 28 से अधिक छात्राएं कोरोना संक्रमित थी। रांची के कतिपय बैंकों से भी कुछ कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है।
रांची: अब सेंट एंथोनी स्कूल में भी कोरोना वायरस का दस्तक







Who's Online : 2