♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मारवाड़ी कॉलेज मेंयूजी-पीजी (2020-23 और 2020-22) फर्स्ट सेमेस्टर की सात अप्रैल से होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित होगी। सोमवार को प्राचार्य डॉ. यूसी मेहता की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि यूजी व पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में कुल 5500 स्टूडेंट्स ऑफलाइन परीक्षा में शामिल होने वाले थे। कॉलेज के कुछ स्टॉफ को भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लिहाजा ऑफलाइन परीक्षा संचालित करना मुश्किल है। यूजी-पीजी की ऑनलाइन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम दो-तीन दिनों में जारी कर दिया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा 12-13 अप्रैल से शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
मारवाड़ी काॅलेज में कल से होनेवाली आफलाइन परीक्षाएं स्थगित







Who's Online : 2