♦Himanshu & Dr Birendra♦
रांची: कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए इसे रोकने के लिए झारखंड सरकार की ओर से कई कड़े और अहम कदम उठाये गये हैं। इसी कड़ी में राज्यभर के स्कूल-काॅलेज को दोबारा बंद करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत शाम आठ बजे के बाद सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश आठ अप्रैल से लागू होगा और 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। रात में चार से अधिक व्यक्तियों की गैदरिंग प्रतिबंधित होगी। सीएम ने कहा- संक्रमण की गंभीर स्थिति नहीं होने पर ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में डालें। अस्पताल के बेड ऐसे लोगों के लिए रखें, जिनकी स्थिति संक्रमण से गंभीर है। कोरोना जांच की रफ्तार को तेज करते हुए प्रतिदिन 35000 करने का आदेश दिया गया। कहा गया कि स्कूल बंद रहेंगे लेकिन परीक्षाओं पर रोक नहीं हागी। बैंक्वेट हॉल शादी के लिए ही उपयोग होगा। शादी में 200 और श्राद्ध में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। रेस्तरां में कुल क्षमता से 50 प्रतिशत लोग बैठ सकेंगे। दुकानदारों को लगाना होगा नो मास्क, नो एंट्री का नोटिस । सभी जगह मास्क अनिवार्य, बिना मास्क के किसी भी भवन में प्रवेश पर रोक। जुलूस, प्रोसेशन, धरना-प्रदर्शन, मेला पर पाबंदी। खेलकूद के आयोजन बंद, स्विमिंग पूल, जिम बंद, प्रशिक्षण जारी रहेगा।
बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का,स्वास्थ्य सचिव केके सोन, वित्त हिमानी पांडे, आपदा प्रबंधन प्रभाग के प्रधान सचिव अमिताभ कौशल, व अन्य उपस्थित थे।







Who's Online : 0