♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: फर्जी माइनिंग ऑफिसर बनकर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का रांची पुलिस ने पर्दाफाश किया है। रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह में शामिल 16 लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार हुए लोगों के पास से चार पिस्टल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की है। बरामद किये गये सभी हथियार का लाइसेंस जम्मू कश्मीर का है।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए सभी लोग दो बोलेरो में सवार होकर नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सिदरोल पेट्रोल पंप के पास मौजूद थे। वहां से बालू लदे ट्रक के ड्राइवर को हथियार दिखाकर चेकिंग कर रहे थे और पैसे वसूल रहे थे। रुपए नहीं देने पर ड्राइवर के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की जा रही थी। इसकी सूचना एसपीपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली। फिर नामकुम पुलिस की कार्रवाई में सभी अपराधी पकड़े गये।
बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हथियारों के साथ 16 गिरफ्तार







Who's Online : 0