एनएसयूआई ने सीएम को तकनीकी विवि की समस्याओं से कराया अवगत

♦Laharnews.com Correspondent♦

  रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस छात्र संगठन एन.एस.यू.आई की ओर से मुख्यमंत्री को तकनीकी विश्वविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के निदान के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई के उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया कि तकनीकी शिक्षा संस्थानों में शिक्षक कर्मचारियों की घोर कमी के साथ साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं जैसे लैब, लाइब्रेरी, इत्यादि की कमी है।
सिंह ने कहा कि झारखंड के तकनीकी शिक्षा संस्थानों को पी.पी.पी मोड़ पर चलाया जा रहा है जिसके कारण यहां पढ़ने वाले छात्रों को इन संस्थानों में गुणवत्ता एवं प्रशासनिक जिम्मेवारी की घोर लापरवाही का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक आरुषि वंदनां, युवा नेता युवराज सिंह, टेक्निकल यूनिवर्सिटी अध्यक्ष प्रणव सिंह, उपाध्यक्ष अमन यादव, आकाश रजवार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *