झारखंड सचिवालय में अबतक 3 आईएएस सहित सौ कर्मी कोरोना पाॅजिटिव

♦Laharnews.com Correspondent♦

रांची: कोरोना वायरस अब झारखंड सचिवालय में भी घुसपैठ कर चुका है। इस वजह से वहां हड़कंप है। सचिवालय का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। झारखंड सचिवालय के प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस में अब तक करीब 100 कर्मचारियों-अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। झारखंड सचिवालय सेवा संघ के महासचिव पिकेश कुमार सिंह के मुताबिक सचिवालय के करीब हर विभाग में कर्मी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।
योजना विभाग में चार, पशुपालन में एक, वित्त में एक, खनन विभाग में दो, माध्यमिक शिक्षा में एक, पथ निर्माण में दो, पर्यटन में चार, ग्रामीण विकास में सात, उद्योग विभाग में तीन, वित्त में चार, कार्मिक में दो, फाइनेंस ऑडिट में एक, पेयजल स्वच्छता में आठ, परिवहन में एक, नगर विकास में एक कर्मी पॉजिटिव है। पर्यटन विभाग में उप निदेशक और खनन विभाग के अंतर्गत लोहरदगा के जिला खनन पदाधिकारियों की मौत हो चुकी है।

झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर पांच सूत्री मांगें रखी हैं। संघ का कहना है कि पदाधिकारियों और कर्मियों के संक्रमित होने के बाद उनके परिवार के लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। यह काफी विकट स्थिति है।
झारखंड सचिवालय सेवा संघ के महासिचव पिकेश कुमार सिंह ने उपरोक्त परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए सरकार से सचिवालय में साप्ताहिक रोस्टर व्यवस्था लागू करने की मांग की है। साथ ही मुमकिन होने पर 10 से 15 दिन का लॉकडाउन रांची में लागू करने की बात भी कही है।
सभी कर्मियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने, इलाज के लिए अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने और पूरे सचिवालय परिसर का पूर्व की तरह सैनिटाइजेशन कराने की मांग भी की है। संघ ने ज्ञापन की प्रतिलिपि स्वास्थ्य सचिव, कार्मिक सचिव को भी प्रेषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *